Maharashtra will lockdown again : देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गयी है. अबतक संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से पार पहुंच चुकी है और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो गयी है. दिल्ली गुजरात, हरियाणा महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में कोरोना डराने लगा है. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद फिर से लॉकडाउन (lockdown) की चर्चा तेज हो गयी है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने भी इसके संकेत दिये हैं, हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी इसपर विचार किया जाएगा.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1610 नये केस सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1647004 हो गयी है और 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में फिर से लॉकडाउन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. हम अगले 8-10 दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने करोनो के केस बढ़ने के पीछे कारण त्यौहारों को बताया. उन्होंने कहा, दिवाली के समय भारी भीड़ थी. गणेश चतुर्थी के समय भी हमने भीड़ देखी. उन्होंने कहा, दिवाली के दौरान भारी भीड़ थी मानो भारी भीड़ के कारण कोरोना की ही मौत हो गई हो. अब ऐसी भविष्यवाणियां हैं कि दूसरी लहर आ सकती है.
स्कूल-कॉलेज खोलने पर पवार ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर कहा, स्कूलों को शुरू करने के लिए सरकार ने बहुत सारे नियम बनाए हैं, जिसमें अलग-अलग तरीके शामिल हैं कि उन्हें किस तरह से सेनटाइज किया जाना चाहिए.
During Diwali, there was a huge crowd as if Corona itself died due to heavy crowd. Now there are predictions that 2nd wave may come. Govt has made a lot of regulations to start schools which includes different ways as to how they should be sanitized: Maharashtra Deputy CM https://t.co/P4VxVnZYhF
— ANI (@ANI) November 22, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने नौवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को 23 नवंबर से दोबारा खोले जाने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के बाद महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दो दिनों पहले कहा था कि प्रदेश में स्कूल खोले जाने के बारे में स्थानीय अधिकारी अपने अपने इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय करेंगे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra