24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video : महाराष्ट्र के ऑटो ड्राइवर का जोरदार लावणी डांस, देखें वीडियो

viral video Maharashtra's auto driver's Lavani dance is going viral viral dance video auto rickshaw सोशल मीडिया पर अगर कोई वीडियो वायरल हुआ तो रातोंरात स्टार बनने में देर नहीं लगती. ऐसे कई उदाहरण है जिसमें अगर आपको मोबाइल पर कोई वीडियो आया और वायरल हुआ तो वह स्टार बन गया. आप उदाहरण याद करेंगे तो हाल में ही पावरी गर्ल का वीडियो आपको याद आयेगा.

सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर सड़कर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें महाराष्ट्र का फेमस लावणी डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस डांस को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर अगर कोई वीडियो वायरल हुआ तो रातोंरात स्टार बनने में देर नहीं लगती. ऐसे कई उदाहरण है जिसमें अगर आपको मोबाइल पर कोई वीडियो आया और वायरल हुआ तो वह स्टार बन गया. आप उदाहरण याद करेंगे तो हाल में ही पावरी गर्ल का वीडियो आपको याद आयेगा.

ऑटो ड्राइवर लावणी डांस ( Auto Driver Lavani Dance) के नाम से इसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को सबसे पहले शेयर किया है महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उप निदेशक दयानंद कांबले ने. उन्होंने इसे टि्वटर पर शेयर किया इसके बाद से ही लोग इसे जमकर शेयर करने लगे टि्वटर सहित कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या आपने कभी ऐसा डांस देखा है.’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि यह पुणे के बारामती के ऑटो ड्राइवर बाबाजी कांबले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हें फेमस कीजिए.

कांबले (Babaji Kamble Dance) अपने साथी ऑटो ड्राइवर्स के साथ ऑटो में गैस भराने के लिए गए थे. यहां लंबी लाइन थी. खड़े – खड़े उनके साथी ड्राइवर ने उन्हें डांस करने के लिए कहा. दोस्तों की अपील सुनकर उन्होंने बीच सड़क पर लावणी करना शुरू कर दिया. यह वीडियो मिनट 50 सेकेंड का है जिसे खूब शेयर किया जा रहा है इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिसमें बाबाजी कांबले ‘मला जाऊ द्या ना घरी’ गाने पर डांस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें