Sanjay Raut Attacks On BJP शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है. सांसद संजय राउत ने शिवसेना और बीजेपी के मौजूदा रिश्तों की ओर इशारा करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने 25 साल पहले ही कहा था कि बीजेपी एक विभाजनकारी पार्टी है. लेकिन, शिवसेना को इस सच का अहसास वर्ष 2019 में हुआ.
शिवसेना नेता संजय राउत ने विभिन्न राजनीतिक रैलियों में मराठी में शरद पवार (Sharad Pawar) के दिए गए भाषणों का संग्रह नेमकेची बोलाने नामक पुस्तक के विमोचन के मौके पर यह बातें कही. सांसद संजय राउत ने कहा कि करीब 25 साल पहले शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी देश में एकता नहीं चाहती और इस पार्टी के तरीके विभाजनकारी हैं. संजय राउत ने कहा कि हालांकि, शिवसेना को इसका एहसास दो साल पहले हुआ था. उन्होंने साथ ही कहा था कि BJP की नीतियां ऐसी हैं, जो देश को पीछे ले जाएंगी, लेकिन हमें इसे महसूस करने में काफी समय लगा.
Around 25 years ago, (NCP chief) Sharad Pawar had said that BJP doesn't want unity in the country, but we (Shiv Sena) could understand it only in 2019. He had said that BJP is dividing the country & is taking the country in the opposite direction: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/SHv3en4KET
— ANI (@ANI) December 11, 2021
संजय राउत ने पुस्तक के शीर्षक का उल्लेख करते हुए इसका नाम इतना अच्छा है कि हम सभी को इसे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को गिफ्ट में देना चाहिए. उन्हें कुछ चीजें जानने की जरुरत है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संसद का केंद्रीय सभागार पार्टियों के नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा अन्य राजनेताओं के बीच बैठकों के लिए जाना जाता था, जो विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि संसद में सवाल पूछने की कोशिश करने वालों का विरोध किया जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है.
Also Read: ड्रोन से किया जा रहा PM Modi की स्वामित्व योजना का सर्वे, जानिए Trinity F9 की खासियत