14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के बठिंडा में भी तोड़ी गई बापू की प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

बठिंडा स्थित रमन मंडी के एक सार्वजनिक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रमन मंडी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. इससे पहले कनाडा के रिचमंड हिल स्थित एक हिंदू मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई.

पंजाब (Punjab) के बठिंडा स्थित रमन मंडी के एक सार्वजनिक पार्क में लगी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. हालांकि प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने आज यानी शनिवार इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात हुई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

मामले की हो रही जांच: थाना प्रभारी (सदर) हरजोत सिंह मान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रमन मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंगला ने घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है.

कनाडा में भी तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा: इससे पहले कनाडा के रिचमंड हिल स्थित एक हिंदू मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई. वहीं, घटना के बाद कनाडा की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले को हेट क्राइम कहा है. बता दें, कनाडा के एक योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के क्षेत्र में विष्णु मंदिर है. इसी मंदिर में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा बनी हुई है.

बापू की प्रतिमा से छेड़छाड़ का विरोध: देश-विदेश में बापू की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ से पूरा देश आहत है. कई लोगों में गुस्सा है, उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कनाडा में गांधी जी की प्रतिमा के साथ छेड़-छाड़ के मुद्दे को लेकर भारतीय दूतावास ने कड़ी निंदा की है. दूतावास ने कनाडा सरकार को एक पत्र भी लिखा है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Maharashtra: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को मिला नया नाम, शिंदे सरकार ने लगाई मुहर, उद्धव गुट ने जताया विरोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें