Dhoni Retirement : धौनी के रिटायरमेंट पर पत्नी साक्षी ने शेयर किया यह इमोशनल पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा को अलविदा कर दिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट का एक स्वर्णिम युग समाप्त हो गया. महेंद्र सिंह धौनी के रिटारमेंट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. उनकी पत्नी साक्षी सिंह धौनी नें भी माही के लिए एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 12:08 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा को अलविदा कर दिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट का एक स्वर्णिम युग समाप्त हो गया. महेंद्र सिंह धौनी के रिटारमेंट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. उनकी पत्नी साक्षी सिंह धौनी नें भी माही के लिए एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

अपने पोस्ट में साक्षी ने लिखा है आपने जो हासिल किया उसके लिए आपको गर्व महसूस होना चाहिए. आपने अपने खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई. उसके आगे साक्षी ने लिखा है कि मैं आपकी उपलब्धियों पर गर्व करती हूं, साथ ही आप एक बेहतर इंसान हैं मुझे इसपर गर्व है. मुझे यकीन है कि आपने अपने आंसुओ को बहुत मुश्किल से रोका होगा जब आपने अपने सबसे कीमती शौक क्रिकेट को अलविदा कहा होगा. मैं भविष्य में आपके बेहतर स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं. इसके बाद उन्होंने माया एंजिलोऊ की पक्तियां लिखी है.

लोग भूल जायेंगे की आपने क्या कहा था

लोग भूल जायेंगे कि आपने उनके लिए क्या किया था,लेकिन

लोग यह कभी नहीं भूल पायेंगे की आपने उन्हें क्या महसूस कराया था.


Also Read: Dhoni Retirement : महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, शेयर किया यह वीडियो

कोरोना संकट के समय में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर धौनी ने एक बार फिर से अपने समर्थकों को चौका दिया है. इससे पहले भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा अचानक की थी और अपने चाहने वालों को बड़ा झटका दिया था. मालूम हो धौनी पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला.

महेंद्र सिंह धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ दो दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर शुरू किया था. उसके बाद उसी साल 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना कदम रखा. धौनी ने 90 टेस्ट, 341 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4876 रन बनाये, वनडे में 10,500 और टी20 में 1,617 रन बनाये हैं.

टेस्ट में धौनी का बल्लेबाजी औसत 38.09, वनडे में 50.72 और टी20 में 37.60 रहा है. टेस्ट में धौनी के नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक हैं, वहीं वनडे में 10 शतक व 71 अर्धशतक. टी20 में उनके नाम केवल दो अर्धशतक हैं.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version