धौनी के संन्यास पर नेताओं की प्रतिक्रिया : अमित शाह ने कहा- उम्मीद है भारतीय क्रिकेट का साथ नहीं छोड़ेंगे धौनी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि वह आगे भी खेल को मजबूत करने के लिये योगदान देते रहेंगे .
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि वह आगे भी खेल को मजबूत करने के लिये योगदान देते रहेंगे .
शाह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धौनी के संन्यास के बाद उन्हें उनके हेलिकाप्टर शॉट की कमी खलेगी . उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘मैं लाखों क्रिकेटप्रेमियों के साथ महेंद्र सिंह धौनी को भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देता हूं .
उनके शांतचित्त स्वभाव से भारत ने कई तनावपूर्ण मुकाबले जीते . भारत उनकी कप्तानी में दो बार अलग अलग प्रारूपों में विश्व विजेता रहा .” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी वह भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिये योगदान देते रहेंगे . उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें .
विश्व क्रिकेट को उनके हेलिकॉप्टर शॉट की कमी खलेगी .” वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने धौनी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया ,‘‘ थैंक्यू फोर द मैजिक धौनी .” बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘एम एस धौनी की ‘स्टम्पिंग’ ने भारतीय क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी और उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढी के क्रिकेटरों को प्रेरित करती रहेंगी. कैप्टन कूल भारतीयों और दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के दिलों में हमेशा ‘ नॉट आउट ‘ रहेंगे.”
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा ,‘‘महेंद्र सिंह धौनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं है , वह छोटे शहरों और सामान्य परिवारों से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की हिम्मत हैं जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है . उनके जीवन से हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीख लेनी चाहिये .”
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया ,‘‘ लाखों क्रिकेटप्रेमियों के साथ मैं भी महेंद्र सिंह धौनी को विदाई देता हूं जिन्होंने सुनहरी विरासत छोड़ी है .तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान जिन्होंने एक पूरी पीढी को प्रेरित किया . क्रिकेट को कैप्टन कूल की कमी खलेगी .”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak