Mahila Samman Yojana : आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में महिला सम्मान योजना लागू करने पर मुहर लगा दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज मैं दिल्ली की जनता के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं. दोनों घोषणाएं महिलाओं के लिए हैं. मैंने वादा किया था कि हर महिला को 1,000 रुपये दूंगा. आज सुबह आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ. अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है. 10-15 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाएगी, इसलिए अभी खाते में पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है. कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगाई के चलते 1000 रुपये काफी नहीं होंगे. इसलिए कल से 2100 रुपये प्रति माह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.”
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में महिला योजना का लाभ नजर आया. इसके बाद दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. इसके तहत उनको 1,000 रुपये मासिक मानदेय दी जाएगी. इसका रजिस्ट्रेशन भी 10 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है. आइए बताते हैं इस योजना की खास बातें
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?
- महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
- महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
- महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार कई पेंशन योजनाओं का लाभ दे रही है.
- महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
Read Also : Ladli Behna Yojana : इन महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे 2100 रुपये, सख्त कदम उठाने की तैयारी में सरकार
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए जरूरी कागजात के बारे में जानें
- पहचान प्रमाण पत्र- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
दिल्ली की जो भी महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने की इच्छुक हैं, वे अपने जरूरी दस्तावेज लेकर विधायक कार्यालय जाएं. यहीं रजिस्ट्रेशन हो रहा है.