महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र, सुरक्षा वापस लेने को कहा

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि बाराखंबा थाने के प्रभारी 12 फरवरी को उनके आवास पर उनसे मिलने आए थे, और उसके कुछ ही देर बाद असॉल्ट राइफल धारी सीमा सुरक्षाबल के तीन जवानों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया.

By Agency | February 13, 2021 9:50 PM

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर पर तीन सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का यह कहकर विरोध किया कि कहीं उनकी निगरानी के लिए तो ऐसा नहीं किया गया है.इसके साथ ही तृकां सांसद ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर इन सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने को कहा है .

Also Read: कोरोना से जंग जीत रही है दुनिया, पूरी दुनिया में कोरोना के 0.4 फीसद गंभीर मामले, वैक्सीन आने के बाद तेज हुई है जंग

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि बाराखंबा थाने के प्रभारी 12 फरवरी को उनके आवास पर उनसे मिलने आए थे, और उसके कुछ ही देर बाद असॉल्ट राइफल धारी सीमा सुरक्षाबल के तीन जवानों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे घर आने वाले और यहां से जाने वालों की गतिविधि पर उनकी नजर है, और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी निगरानी की जा रही है.” सांसद ने कहा, ‘‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, और इस देश का नागरिक होने के नाते भारत का संविधान मुझे इसकी गारंटी देता है.”

Also Read: प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ताल करने पर मुझे पता चला कि इन सशस्त्र अधिकारियों की तैनाती मेरी सुरक्षा के लिए बाराखंबा रोड पुलिस थाने द्वारा की गई है.” सांसद ने कहा, ‘‘हालांकि, इस देश का साधारण नागरिक होने के नाते, न तो मैंने ऐसी सुरक्षा मांगी है और न ही मैं चाहती हूं.इसलिए आपसे आग्रह है कि इन सुरक्षा अधिकारियों को आप वापस बुला लें. ”

Next Article

Exit mobile version