23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ मोईत्रा के साथ लोकसभा की एथिक्स कमेटी में क्या हुआ कि टीएमसी सांसद ने कह दी ऐसी बात

ममता बनर्जी की पार्टी की तेज-तर्रार सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि आचार समिति के समक्ष पेशी के दौरान उनके साथ ‘अनैतिक, अशोभनीय और पूर्वाग्रहपूर्ण’ व्यवहार किया गया. महुआ मोईत्रा ने कहा कि समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने ‘अशोभनीय व्यक्तिगत प्रश्न’ पूछे.

Mahua Moitra News|लोकसभा की एथिक्स कमेटी (आचार समिति)के सामने बृहस्पतिवार को पेश हुईं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्रा विपक्षी सदस्यों के साथ बैठक से बाहर निकल गईं. इसके बाद उन्होंने कमेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. ममता बनर्जी की पार्टी की तेज-तर्रार सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि आचार समिति के समक्ष पेशी के दौरान उनके साथ ‘अनैतिक, अशोभनीय और पूर्वाग्रहपूर्ण’ व्यवहार किया गया. महुआ मोईत्रा ने कहा कि समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने ‘अशोभनीय व्यक्तिगत प्रश्न’ पूछे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है महुआ मोईत्रा ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी की कार्यवाही के बारे में गलत विमर्श बनाने की कोशिश की. वकील जय अनंत देहाद्राई, कारोबारी दर्शन हीरानंदानी, आईटी मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ ही उनके द्वारा सौंपे गए सबूतों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘दुनिया की कोई ताकत’ महुआ मोईत्रा को नहीं बचा सकती.

विपक्षी सदस्यों ने महुआ को बचाने के लिए आरोप लगाए

कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए, ताकि महुआ मोईत्रा के ‘अनैतिक आचरण’ के मामले में सवालों से तृणमूल कांग्रेस की सांसद को बचाया जा सके. रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं महुआ मोईत्रा ने बैठक से बाहर निकलने के बाद सोनकर के सवालों को ‘वीभत्स’ करार दिया, जबकि बीजेपी सांसद सोनकर ने कहा कि प्रश्न व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के उस हलफनामे से संबंधित थे, जिसमें उन्होंने मोईत्रा को रिश्वत देने और उनकी संसदीय लॉगिन आईडी का उपयोग करने की बात स्वीकार की थी.

चार घंटे से अधिक चली बैठक में जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

समिति की चार घंटे से अधिक चली बैठक में तीखे शब्द और आरोप-प्रत्यारोप हुए. समिति अब अपनी सिफारिशें तैयार कर सकती है और अगली बैठक में एक मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार सकती है . समिति की अगली बैठक की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है. सूत्रों ने कहा कि यह समिति महुआ मोईत्रा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि समिति में शामिल बीजेपी सांसदों ने पांच विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद विचार-विमर्श जारी रखा और समझा जाता है कि उन्होंने महुआ मोईत्रा के गुस्से वाले शब्दों और असहयोगात्मक रवैये को गंभीरता से लिया है. समिति में बीजेपी के 15 सदस्य हैं.

Also Read: डॉ निशिकांत दुबे का ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक, कहा- दुबई दीदी

बीजेपी सांसद का दावा- महुआ ने किया क्रोधित, दंभ भरा और अहंकारी व्यवहार

बीजेपी सांसद और एथिक्स कमेटी की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि जब महुआ मोईत्रा से हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ‘क्रोधित, दंभ भरा और अहंकारी’ व्यवहार किया. वहीं, कांग्रेस के एन उत्तम कुमार रेड्डी, बीएसपी के दानिश अली और जदयू के गिरधारी यादव सहित विपक्षी सदस्यों ने सोनकर पर निशाना साधा. रेड्डी ने सोनकर पर किसी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया, जबकि अली ने ‘अशोभनीय और अनैतिक प्रश्नों’ को लेकर समिति के प्रमुख पर निशाना साधा.

निशिकांत दुबे पहले ही दे चुके हैं महुआ के खिलाफ सबूत

विपक्षी सदस्यों ने मोइत्रा की संसदीय आईडी और उनकी विदेश यात्रा में लॉग-इन के स्थान और समय सहित कई विवरण के बारे में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा समिति को सौंपी गई रिपोर्ट के कथित लीक पर भी आपत्ति जताई. समिति ने इसकी जांच के लिए मंत्रालयों से मदद मांगी थी. उन्होंने दावा किया कि महुआ मोईत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पहले ही कुछ विवरण साझा कर चुके हैं. झारखंड के गोड्डा से तीसरी बार सांसद बने डॉ दुबे ने बुधवार को ‘मीडिया रिपोर्टों’ का हवाला दिया कि उनकी लॉगिन आईडी दुबई में हीरानंदानी के लोकेशन से 47 बार खोली गई थी और संसद में इतने ही प्रश्न पूछे गए थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Also Read: West Bengal : महुआ मोइत्रा ने कहा, कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए बना रही है दबाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें