Loading election data...

Amethi murder case: अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई

Amethi murder case: अमेठी जिले में शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दिया गया है.

By Aman Kumar Pandey | October 5, 2024 7:39 AM
an image

Amethi murder case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने घायल कर दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद पिस्तौल की बरामदगी के लिए उसे लेकर गई थी, तभी चंदन वर्मा ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे चंदन वर्मा के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस और आरोपी के बीच यह मुठभेड़ हुई. पुलिस के मुताबिक, टीम आरोपी से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्तौल की बरामदगी के लिए रात करीब चार बजे उसे लेकर निकली थी. इसी दौरान आरोपी ने सब-इंस्पेक्टर मदन कुमार की पिस्तौल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई. चंदन वर्मा के पैर में गोली लगने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती किया गया.

इससे पहले, रात करीब 11 बजे अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि घटना का खुलासा करते हुए एसटीएफ की टीम ने चंदन वर्मा को प्रयागराज से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया. आरोपी बस से दिल्ली जा रहा था जब उसे पकड़ा गया. पूछताछ में चंदन वर्मा ने कबूल किया कि उसका शिक्षक की पत्नी से करीब डेढ़ साल से संबंध था, लेकिन पिछले दो महीने से दोनों के बीच तनाव चल रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी परेशानी में उसने शिक्षक के घर में घुसकर सभी को गोली मार दी. इस घटना में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई.

चंदन वर्मा ने घटना को अंजाम देने के बाद घर की छत से पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश की. एसपी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद आत्महत्या की नीयत से खुद पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन वह गोली मिस हो गई. जांच में पता चला कि घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक से कुल 10 गोलियां चलाई गई थीं, जिनमें से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ.

Exit mobile version