VIDEO: ‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’, ठाकरे को उन्हीं की सेना से मात देनेवाले फडणवीस की शायरी VIRAL
Devendra Fadnavis Shayari Video Viral: राजनीति के इस शह और मात के खेल में देवेंद्र फडणवीस का सुनाया एक शेर बहुत वायरल हो रहा है- ''मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना... मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.''
Maharashtra Political Crisis: देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस (Devendra Gangadharrao Fadnavis). वह नाम है जिसने उद्धव ठाकरे को उनकी ही शिवसेना से मात दिला दी. यह फडणवीस का ही दिमाग है कि उद्धव के लिए हालात ऐसे हो गये हैं कि सरकार के साथ-साथ पार्टी भी हाथ से जाती नजर आ रही है. इन सबके बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नयी सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. एकनाथ शिंदे गुट के साथ बीजेपी की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. राजनीति के इस शह और मात के खेल में देवेंद्र फडणवीस का सुनाया एक शेर बहुत वायरल हो रहा है- ”मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना… मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.”
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
दरअसल, साल 2019 में जब भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और नतीजे आने के बाद यह तय माना जा रहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी. इसके बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की तैयारियां भी तेज हो गई थीं, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर अनबन हो गई. शिवसेना वाले चाहते थे कि उनकी पार्टी से कोई नेता सीएम बने, लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते दावेदारी ठोक रही थी. इसके बाद दोनों दलों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि राज्य में तीसरे और चौथे नंबर पर रही पार्टी एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देकर सरकार बना ली और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सीएम बना दिया गया. इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शायरने अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा.
Also Read: Maharashtra: फडणवीस की सरकार में एकनाथ शिंदे हो सकते हैं डिप्टी सीएम, देखें संभावित मंत्रियों की सूची देवेंद्र फडणवीस की वह शायरी हो रही तेजी से वायरलमहाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा के विशेष सत्र में 1 दिसंबर 2019 को कहा था- ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना… मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा.’ फडणवीस की इस शायरी पर भाजपा विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका अभिवादन किया. हालांकि इस दौरान सत्ता पक्ष के कई विधायक हंसते नजर आये. लेकिन ढाई साल बाद फडणवीस ने अपनी बाताें को सच कर दिखाया है. अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने जिस दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, तब उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने भी शेर के माध्यम से वापसी की बात कही थी. ट्विटर पर उन्होंने लिखा था- पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे!
पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर,
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 26, 2019
खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे! Thanks Mah for memorable 5yrs as your वहिनी !The love showered by you will always make me nostalgic! I tried to perform my role to best of my abilities-with desire only to serve & make a positive diff🙏 pic.twitter.com/ePUzQgR9o5
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना में एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई है. अब एकनाथ शिंदे ग्रुप की मदद से बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है. देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव यह जानते थे कि उनके बाद संख्याबल नहीं है. ऐसे में फ्लोर पर जाकर सरकार गिरती हुई देखने से पहले ही उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया.