UP by-election: सपा को वोट देने से बेटी ने किया इंकार तो उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज
UP by-election: मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी ने सपा को वोट देने से इंकार कर दिया था. इस वजह से सपा नेता ने अपने साथी के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
मैनपुरी जिले में बुधवार को 23 वर्षीय युवती का शव मिला और परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या इसलिए की गई है क्योंकि उसने करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने से इनकार कर दिया था. मैनपुरी जिले की पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने सपा नेता पर दर्ज कराया FIR
युवती के पिता ने करहल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार, पिता ने आरोप लगाया है कि युवती का मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपहरण किया गया और बाद में यादव ने डॉ. मोहन कठेरिया की मदद से जहर देकर उसकी हत्या कर दी. महिला का शव बुधवार सुबह कंजारा गांव के पास एक खेत में मिला
आतंक का माहौल बना रही सपा: BJP
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया, “प्राथमिकी में नामजद दोनों आरोपी डॉ. मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इस घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर अपने गढ़ में “आतंक का माहौल बनाने” का आरोप लगाया.
सपा को बदनाम करने की साजिश: राजेंद्र चौधरी
वहीं, इस मामले पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह भाजपा द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है, जो अक्सर ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहती है। इसका सपा से कोई लेना-देना नहीं है।”