यात्रा से पहले केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर एक शख्स की मौत

यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. आपको बताएं कि , केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम अमित सैनी है जो यूकाडा का फाइनेंशियल कंट्रोलर था. अमित हेलीकॉप्टर के पीछे लगे पंखे की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

By Abhishek Anand | April 23, 2023 6:07 PM
an image

रुद्रप्रयाग, यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. आपको बताएं कि , केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हैलीपैड पर हुआ. हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी में कार्यरत था और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल था.

हेलीकॉप्टर के पीछे लगे पंखे की चपेट में आने से मौत 

मृतक का नाम अमित सैनी है जो यूकाडा का फाइनेंशियल कंट्रोलर था. जानकारी के मुताबिक अमित हेलीकॉप्टर के पीछे लगे पंखे की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. यह हादसा रविवार को दोपहर 2.15 बजे के करीब हुआ, जब हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने पहुंचे अमित की हेलीकॉप्टर के पंखे से गर्दन कटकर मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर से उतरकर पीछे के तरफ चला गया था शख्स 

आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने इस बात की जानकरी देते हुए कहा कि क्रिस्टल एविएशन का हेलिकॉप्टर धाम में पायलट ट्रेनिंग के लिए आया था. इस बीच हेलिपैड लैंडिंग के दौरान एक व्यक्ति बैक डोर से उतर के हेलीकॉप्टर के पीछे चला गया. जिसके चलते हेलीकॉप्टर के पंखे से उस व्यक्ति की गर्दन कट गई.

Exit mobile version