जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी को मार गिराया

इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर क्षेत्र) विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षाबलों ने दानिश भट और बशरत नबी को मार गिराया जिनका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 8:39 AM

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पोशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.


दोनों आतंकियों को मार गिराया

अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर क्षेत्र) विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षाबलों ने दानिश भट और बशरत नबी को मार गिराया जिनका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था. दोनों ही नौ अप्रैल, 2021 को प्रादेशिक सेना के सैनिक सलीम की और 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

शोपियां में भी मुठभेड़

इससे पहले, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जहां, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के बसकुचन गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.

Also Read: कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद पर बोला हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों को बना रहे मूर्ख
आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबल

बता दें कि, इन दिनों सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तान के आकाओं के इशारे पर चल रहे आतंकी ढांचे को समाप्त करने के मकसद से मंगलवार को कश्मीर में अनेक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों की माने, तो रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के अनेक प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा, शोपियां, पुलवामा और अनंतनाग और उत्तर कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के आवासीय ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. घाटी में सक्रिय एक आतंकवादी नेटवर्क से संबंधित है. ये तलाशी आतंकवाद का समर्थन और सहयोग कर रहे लोगों की पहचान कर आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद करने के मकसद से की जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version