Accident in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल
जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू कश्मीर से दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. किश्तवाड़ जिले में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मंगलवार को मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने को बताया कि ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को ले कर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया.
J&K | So far 4 people are injured in a car accident in Bunda area of Chatroo in Kishtwar district. The injured have been shifted to a district hospital: J&K Police https://t.co/7wpIvvRzPB
— ANI (@ANI) August 30, 2022
सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मंगलवार को मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने को बताया कि ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को ले कर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
अधिकारियों बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए. अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को मिलेगा 5 हजार व प्रशस्ति पत्र
केंद्रीय मंत्री ने हादसे पर जताया दुख
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी. पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग की है.