सड़क हादसा: डोडा के पास मिनी बस के खाई में गिरने से 9 की मौत, बहादुरगढ़ में ट्रक ने तीन महिला किसानों को कुचला
झज्जर के एसपी ने कहा कि सुबह 5.30 बजे पंजाब के मनसा के लिए ट्रेन में सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन जाने के लिए सड़क पर इंतजार कर रही 7 महिला प्रदर्शनकारियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
15श्रीनगर : देश में गुरुवार की सुबह दो बड़े सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा की है. जम्मू के ठथरी-डोडा रोड पर सुई ग्वारी में एक मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें तकरीबन 9 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 15 सवारी घायल हो गए. वहीं, दूसरी घटना हरियाणा के बहादुरगढ़ की है, जहां एक ट्रक चालक ने आंदोलनरत तीन महिला किसानों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, एक मिनी बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस के चालक ने सुई ग्वारी के पास अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे मिनी बस चिनाब नदी के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में सफर कर रहे आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में हुई सड़क दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट का शोक-संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ। इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है. प्रशासन घायलों को हर संभव मदद और उपचार प्रदान कर रहा है. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
J&K के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ। इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैंने उपराज्यपाल @manojsinha_ जी से बात की है, प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार प्रदान कर रहा है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) October 28, 2021
वहीं, गुरुवार की सुबह ही हरियाणा के बहादुगढ़ में दूसरा सड़क हादसा हो गया. हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के टिकरी बॉर्डर के पास एक ट्रक चालक ने प्रदर्शन पर बैठे आंदोलनरत किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गईं.
पुलिस ने बताया कि हादसा पकोड़ा चौक पर हुआ, जहां महिलाएं बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थीं. पुलिस के अनुसार, इन महिला किसानों को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
Also Read: Pilibhit News: पीलीभीत में सड़क हादसा, ट्रक ने कार को रौंदा, तीन लोगों की मौत
झज्जर के एसपी ने कहा कि सुबह 5.30 बजे पंजाब के मनसा के लिए ट्रेन में सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन जाने के लिए सड़क पर इंतजार कर रही 7 महिला प्रदर्शनकारियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई, 4 घायल हो गए. ट्रक चालक फरार हो गया. हम किसान नेताओं से बात कर रहे हैं.