Boycott Maldives: बायकॉट का असर, मालदीव को हर दिन हो रहा करोड़ों का नुकसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी मामले में मालदीव सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों - मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

By Amitabh Kumar | January 15, 2024 1:39 PM

Boycott Maldives: बायकॉट का असर, मालदीव को हर दिन हो रहा 8.6 करोड़ का नुकसान

भारत और मालदीव के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है और जब से भारतीयों ने मालदीव को बॉयकॉट किया है, तब से पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले देश को करोड़ों का रोज नुकसान हो रहा है. मालदीव ने भी खुद कहा है कि बॉयकॉट की वजह से उसके देश के 44 हजार परिवारों पर संकट आ गया है. भारतीयों की नाराजगी के कारण उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित होती नजर आ रही है. आपको बता दें कि मालदीव सरकार के कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप ट्रिप को लेकर आप्पतिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा है. वहीं, अब मालदीव पर बॉयकॉट का असर भी दिखने लगा है. मालदीव को भारत के बॉयकॉट से हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

Also Read: India-Maldives Row: मालदीव को भारी पड़ने वाली है भारत से दुश्मनी! इजराइल करने जा रहा है यह काम

Exit mobile version