20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदीव के मंत्री हसन जिहान ने निलंबन की खबर को किया खारिज, बताया फेक, जानें क्या है मामला

पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में अपने और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के निलंबन की रिपोर्ट को मालदीव के डिप्टी मिनिस्टर हसन जिहान ने फर्जी करार दिया है. उन्होंने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट अधाधू का हवाला देते हुए निलंबन की रिपोर्ट का खंडन किया है.

मालदीव के डिप्टी मिनिस्टर हसन जिहान ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में अपने और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के निलंबन की रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट अधाधू का हवाला देते हुए निलंबन की रिपोर्ट का खंडन किया है. बता दें, मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट के लिए निलंबित किये जाने की खबर है.

हसन जिहान ने किया खंडन
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिहान का खंडन ऐसे समय में आया है जब एक स्थानीय मीडिया आउटलेट अधाधू ने रिपोर्ट दी थी कि मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर निलंबित कर दिया गया है. इसी कड़ी में एक सरकारी सूत्र का हवाला देते हुए अधाधु ने बताया कि हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा के बाद पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मामले में तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया था.

मालदीव सरकार ने पहले कहा था निजी विचार
गौरतलब है कि पीएम मोदी पर इन मंत्रियों की ओर से किए गए आपत्तिजनक से मालदीव सरकार ने खुद को अलग करते हुए इसे संबंधित सांसदों के निजी विचार करार दिया था. साथ ही कहा था कि ये सरकार का आधिकारिक रुख नहीं है. मालदीव के तीन उप मंत्रियों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर उनकी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि नई दिल्ली इस केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है. बता दें, यह विवाद ऐसे दिन शुरू हुआ जब राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू एक सप्ताह की चीन यात्रा पर गये हैं.

कई लोगों ने की आलोचना
वहीं मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में जमकर आलोचना हुई.  कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों की यात्रा करने का आग्रह भी कर दिया. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया कि कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं. वहीं अटोल टाइम्स ने अपनी खबर में कहा कि मालदीव सरकार ने रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया, जिन्हें एक्स पर अपनी उन पोस्ट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दो और तीन जनवरी को लक्षद्वीप में थे. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप द्वीप समूह की अपनी यात्रा के दौरान समुद्र के नीचे के जीवन का पता लगाने के लिए स्नॉर्कलिंग किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर समुद्र के नीचे का जीवन पता लगाने संबंधी तस्वीरें पोस्ट कीं और अरब सागर में स्थित द्वीपों में प्रवास के अपने उत्साहजनक अनुभव को भी साझा किया था. उन्होंने लिखा कि जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए. मेरे प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग की भी कोशिश की. यह कितना उत्साहजनक अनुभव था.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर सिर फुटव्वल! AAP और कांग्रेस की कल बैठक, बोले सलमान खुर्शीद..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें