Mallikarjun Kharge In Parliament: राज्यसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अपनी बात रखी. उनके भाषण से जोरदार हंगामा भी हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में सत्ता पक्ष पर जमकर प्रहार किया. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जिम्मेदार मंत्री, हिंदू-मुस्लिम करने वाले सांसद, क्या उन्हें और कोई विषय नहीं मिलता. एससी को मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा जाता है, अगर उन्हें हिंदू माना जाता है तो एससी को मंदिर में जाने या शिक्षित होने की अनुमति क्यों नहीं है? कई मंत्री अनुसूचित जाति के घर में खाते हुए अपनी तस्वीरें दिखाते हैं.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक की संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ी है. 2014 में यह 50,000 करोड़ रुपये था जबकि 2019 में यह 1 लाख करोड़ रुपये हो गया. ऐसा क्या जादू हुआ कि दो साल में अचानक 12 लाख करोड़ की संपत्ति आ गई, क्या यह दोस्ती का एहसान है? आगे उन्होंने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि अगर मैं सच बोलता हूं, तो क्या यह राष्ट्र-विरोधी है? मैं देशद्रोही नहीं हूं. मैं यहां किसी से भी ज्यादा देशभक्त हूं. मैं ‘भूमि-पुत्र’ हूं… आप देश को लूट रहे हैं और मुझे बता रहे हैं कि मैं राष्ट्र-विरोधी हूं.
Also Read: Turkey: तुर्की में कुदरत का कहर! भारत ने मदद के लिए भेजा दो C-17 एयरक्राफ्ट और मेडिकल टीम, जानें अपडेटWealth of one of the closest friends of PM Modi increased by 13 times in 2.5 years. In 2014 it was Rs 50,000 cr while in 2019 it became Rs 1 lakh crore. What magic happened that suddenly in two years assets worth Rs 12 lakh crores came, is it due to favour of friendship?:M Kharge pic.twitter.com/AI7lAfk1ih
— ANI (@ANI) February 8, 2023
बता दें कि उनका यह भाषण उस वक्त आया जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस कर रहा था. जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन को संबोधित करेंगे. इससे पहले विपक्ष के इस हमलावर रुख पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत चालाकी है कि हम डेटा दे रहे हैं, हम इसकी पुष्टि करेंगे… लेकिन यह पूरी तरह से पीएम मोदी के खिलाफ आक्षेप से भरा हुआ है और हम इसी पर आपत्ति जता रहे हैं. वे खुले तौर पर पीएम पर आरोप लगा रहे हैं.