चीन और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीमा पर चीन गांवों और सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने केंद्र सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. इतना ही नहीं, केंद्र ने इस मुद्दे पर झूठ बोला.
नयी दिल्ली: चीन और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार चीन के मुद्दे पर झूठ बोल रही है. लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर गांवों का निर्माण कर रहा है. सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं.
सीमा पर गांव बसा रहा है चीन
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीमा पर चीन गांवों और सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने केंद्र सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. इतना ही नहीं, केंद्र ने इस मुद्दे पर झूठ बोला. लोगों को गुमराह किया. उन्हें बाद में एहसास होगा कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है.
बोले खड़गे- रोजगार घटे, तो जीवन स्तर कैसे सुधरेगा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बयान पर भी निशाना साधा. श्री खड़गे ने कहा कि जेपी नड्डा कहते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों की संख्या घटी है. श्री खड़गे ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा झूठ बोल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब रोजगार घट गया है, तो लोगों का जीवन स्तर कैसे सुधर सकता है?
मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीब बनाया
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया था. कांग्रेस सरकार की योजनाओं के कारण ऐसा संभव हो पाया था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसी योजनाएं चलायीं कि 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये. यानी 23 करोड़ लोग गरीब हो गये.
China is building villages & roads across the border. We brought this to the notice of (Centre) government, they didn't even care & told lies while misleading & misguiding the people & youth, they'll realise that they have committed the mistake: Congress leader Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/0hGr3tOjvz
— ANI (@ANI) May 21, 2022