मल्लिकार्जुन खरगे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष का पद, चुनौतियों से भरा होगा आगे का डगर
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज यानी बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी है. सोनिया गांधी ने कहा कि खरगे अपनी मेहनत और लगन से अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाउंगी.
![मल्लिकार्जुन खरगे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष का पद, चुनौतियों से भरा होगा आगे का डगर 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ad85fea1-9867-455f-abd9-d9bf81b72357/kharge_1.jpg)
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज यानी बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण क्षण है. उन्होंने सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस को संभाला. उन्होंने पार्टी को धन्यवाद किया है.
बीते 24 सालों में यह पहला मौका है जब कोई गैर नेहरू-गांधी परिवार का शख्स कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल रहा हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे की ताजपोशी के मौके पर सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी है. सोनिया गांधी ने कहा कि खरगे अपनी मेहनत और लगन से अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाउंगी.
बतौर अध्यक्ष अपने पहले संबोधन में खरगे ने कहा कि यह उनके लिए भावुक क्षण है. पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को आज कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने इस सम्मान के लिए आभार जताया है.
बतौर अध्यक्ष अपने पहले भाषण में खरगे ने सोनिया गांधी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सोनिया गांधी के कई त्याग किए हैं, खरगे ने कहा कि भविष्य में सोनिया गांधी के ब्लूप्रिंट को ही आगे बढ़ाया जाएगा.
खरगे की ताजपोशी में सोनिया गांधी ने कहा कि वो आज बहुत ही खुश हैं. उन्होंने कहा कि खरगे कर्मठ और जिम्मेदार नेता है. उनकी देखरेख में कांग्रेस आगे बढ़ेगा.
अध्यक्ष बनने के बाद खरगे को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा. हिमाचल, गुजरात चुनाव सिर पर है. इसके अलावा अगले साल यानी 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में खरगे के सामने पहाड़ जैसी चुनौतियां हैं.
साल 2024 को लोकसभा चुनाव भी होना है. बीते 2 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का परफॉर्मेंस घटा है. ऐसे में खरगे के लिए आने वाले समय में पार्टी को सटीक आधार देना और लोकसभा चुनाव में बेहतर करना बड़ी जिम्मेदारी होगी.