लोकसभा चुनाव को लेकर खरगे का बड़ा बयान, कहा- ‘साथ मिलकर नहीं लड़े तो…’
लोकसभा चुनाव की तैयारियां, I.N.D.I.A गठबंधन में समन्वय, कई राज्यों के विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की योजना और उम्मीद. ऐसे ही कई सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बातचीत की.
Mallikarjun Kharge : लोकसभा चुनाव की तैयारियां, I.N.D.I.A. गठबंधन में समन्वय, कई राज्यों के विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की योजना और उम्मीद. ऐसे ही कई सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की है. अगले महीने बतौर पार्टी अध्यक्ष उनका उनकी यह पहली वर्षगांठ होगी. अबतक उनके खाते में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव (हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक) में जीत शामिल है. लेकिन ऊपर के सवालों का जवाब उन्होंने जो दिया है वह कई बड़े संकेत दे रहा है.
PM Modi के बारे में क्या सोचते है खरगे…
क्या I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए समन्वय बनाना मुश्किल साबित हो सकता है? क्या राजस्थान के दो बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेदों का हल उन्होंने निकाल लिया है? ऐसे ही कई सवाल जब उनसे पूछे गए तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से इसका जवाब दिया है. साथ ही कांग्रेस प्रमुख ने यह भी बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते है. आइए इन तमाम सवालों के जवाब में उनके वक्तव्य को आपसे साझा करते है.
मल्लिकार्जुन खरगे की सबसे बड़ी सीख क्या रही है?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है. मैं एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस से जुड़ा. फिर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से पार्टी प्रमुख तक का सफर तय किया है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए कुछ नया है. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे कुछ बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसे मुझे पूरा करना है.’ हमें सभी को विश्वास में लेना होगा.
क्या आपको शैली सर्वसम्मति बनाने की है?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इसकी जरूरत होती है. जैसे यदि मोदी जी अपने लोगों या पार्टी के वरिष्ठों से चर्चा किए बिना कोई निर्णय लेते हैं, तो वह एक निरंकुश निर्णय कहा जाएगा और जब तक उनका व्यक्तिगत करिश्मा रहेगा तब तक कोई इसका विरोध नहीं करेगा. या जब भी वह दावा करते हैं कि मैं अकेला ही सब पर भारी पड़ता हूं, तो इसका मतलब है कि पूरा विपक्ष एक तरफ है और उनसे निपटने के लिए मोदी ही पर्याप्त हैं. उनका हमेशा यही तर्क रहता है और ये हमेशा नहीं चलेगा.
राजस्थान में पार्टी के अंदर मतभेद शांत हुआ, आपने यह कैसे किया?
कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि अगर आप एक पार्टी में है तो सबको एकसाथ आना जरूरी है. चुनाव जीतने और जनता में भरोसा बनाने के लिए इसकी जरूरत होती है. अगर ऐसा नहीं होता है और पार्टी के अंदर ही लोग अलग-थलग होते है तो निश्चित तौर पर नुकसान होगा. इसलिए हमने पूरी कोशिश की. राहुल गांधी भी मेरे साथ आए और हमने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ 3-4 घंटे तक चर्चा की. राहुल जी ने उन्हें मनाया और मैंने भी कहा कि राहुल जी जो कह रहे हैं, उससे आपको सहमत होना होगा. क्योंकि आप लोगों का भविष्य है, क्योंकि पायलट की उम्र उनके पक्ष में है. हमने कहा कि आप खुद तय नहीं कर सकते कि सीएम कौन होगा और जब तक आप मिलकर काम नहीं करेंगे और पार्टी को सत्ता में वापस नहीं लाएंगे, ये सवाल नहीं उठेंगे.
Also Read: Congress CEC: कांग्रेस की सीईसी का पुनर्गठन, खरगे, सोनिया और राहुल समेत 16 नेताओं को मिली जगह
I.N.D.I.A. गठबंधन की आगामी योजना क्या है?
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इसपर मैं अभी कुछ नहीं बता सकता. लेकिन हम साथ मिलकर लड़ रहे हैं इसलिए हम आठ से नौ जगहों पर सार्वजनिक बैठकें करने जा रहे हैं.’ अस्थायी तौर पर हमने भोपाल कहा है, लेकिन देखते हैं वहां क्या व्यवस्था होती है. इसलिए हम एक साथ लड़ रहे हैं और जब हम एक साथ लड़ेंगे तो निश्चित रूप से हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे. जब शरद पवार, नीतीश कुमार , तेजस्वी यादवऔर टीआर बालू, जो सभी राजनीतिक प्रमुख हैं, यहां आए. वे दो बार यहां आए और अंततः हमने सोचा कि हम साथ मिलकर हर राज्य में जा सकते हैं और फिर पहली बैठक पटना, फिर बेंगलुरु और फिर मुंबई में तय हुई. इसलिए पूरी एकता और आत्मविश्वास है, लेकिन हमारी कवायद और सर्वे चल रहा है और अलग-अलग पार्टियां सर्वे करा रही हैं.
क्या आसानी से हो जाएगा सीट बंटवारा?
सब कुछ इतना आसान नहीं है, और जैसा भी है हम उससे निपट लेंगे. हम 100% सफल नहीं हो सकते, भले ही वह 99% ही क्यों न हो, यह अच्छा है क्योंकि कुछ न होने से कुछ बेहतर है.
Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की मीटिंग के बाद खरगे का बड़ा बयान, कहा- गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें विपक्षी नेता