10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- वोटों के लिए नहीं है कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया कि राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं की जा रही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत जोड़ो यात्रा वोटों के लिए नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में इस समय कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने 81वां दिन पूरा कर लिया है. इस बीच इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके उद्देश्य को लेकर साफ कर दिया कि यह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं किया जा रहा है.

वोटों के लिए नहीं है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया कि राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं की जा रही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत जोड़ो यात्रा वोटों के लिए नहीं किया जा रहा है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: पहली चुनौती के लिए अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तैयार, कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं

भारत जोड़ो यात्रा के जरिये लोगों को भावनात्मक विचारधारा से जोड़ने की कोशिश

कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लोगों को भावनात्मक रूप ये अपने साथ जोड़ने की कोशिश हो रही है.

मल्लिकार्जुन खरगे का भाजपा और केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से हमला

मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष हमला किया. उन्होंने कहा, आज कुछ लोग संविधान के विचारों को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, देश के संविधान में जो कहा गया है हम उसे लोगों को बताना चाहते हैं कि अपना संविधान यह कहता है. उन्होंने कहा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं.

कांग्रेस ने 70 सालों में काम नहीं किया होता तो आज हम लोकतंत्र नहीं देख पाते

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी और शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया? अगर कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में काम नहीं किया होता, तो हम आज लोकतंत्र नहीं देख पाते.

राहुल गांधी और करेंगे 1307 किलोमीटर की पदयात्रा

राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा देश के 7 राज्यों के 35 जिलों से होकर गुजर चुकी है. फिलहाल राहुल गांधी अपनी यात्रा के सिलसिले में मध्यप्रदेश में हैं. राहुल को और 1307 किलोमीटर की यात्रा और करनी है. कांग्रेस की यह यात्रा 150 दिनों के बाद जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें