Mallikarjun Kharge on ED Raids: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही.
बताते चलें कि ईडी ने शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में छापेमारी की. इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं के परिसर पर भी छापे मारे गए. मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश के भगोड़े करोड़ों रुपये लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब परम मित्र की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी!
पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है।
उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।
अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुटन खरगे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मोदी जी ने पिछले 14 घंटों से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर ईडी को लगा रखा है. खरगे ने कहा, उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को परेशान किया जा रहा है. लालू प्रसाद जी वृद्ध और बीमार हैं, फिर भी मोदी सरकार ने उनके प्रति इंसानियत नहीं दिखाई.
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने 53 लाख रुपये की नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के गहने जब्त किए हैं. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक घर में तलाशी ली, जहां तेजस्वी यादव मौजूद थे. एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर इस घर का पता है. आरोप है कि यादव परिवार अपनी आवासीय संपत्ति के तौर पर इसका इस्तेमाल कर रहा है. ईडी ने बिहार में पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई में लालू प्रसाद यादव की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन के ठिकानों पर छापे मारे.