All Party Meeting|सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया
All Party Meeting|Mallikarjun Kharge|खड़गे ने कहा कि सरकार ने हमें उन 14 विधेयकों के बारे में भी कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हमारे पास इस सत्र में मुश्किल से 14 दिन होंगे, जिनमें कामकाज होगा. हमें 20 विषयों पर चर्चा करनी है और 32 विधेयकों को पास करना है.
All Party Meeting|Mallikarjun Kharge|सरकार की ओर से रविवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. राज्यसभा में कांग्रेस (Congress) के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में हमने 13 मुद्दे रखे. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें बताया कि है कि मानसून सत्र में 32 विधेयक संसद में लाये जायेंगे. इनमें से 14 बिल तैयार हैं.
सरकार पेश करेगी 32 विधेयक, 14 बिल तैयार
श्री खड़गे ने कहा कि मानसून सत्र (Monsoon Session) में सरकार ने हमें उन 14 विधेयकों के बारे में भी कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हमारे पास इस सत्र में मुश्किल से 14 दिन होंगे, जिनमें कामकाज होगा. हमें 20 विषयों पर चर्चा करनी है और 32 विधेयकों को पास करना है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें जिन मुद्दों पर चर्चा करना है, उनमें चीन की घुसपैठ भी शामिल है.
इन मुद्दों पर मानसून सत्र में होगी चर्चा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीनी घुसपैठ के अलावा विदेश नीति, फॉरेस्ट कन्वर्सेशन एक्ट में बदलाव, जम्मू-कश्मीर और कश्मीरी पंडितों से जुड़े मुद्दों के अलावा कांग्रेस नेताओं पर हो रहे हमलों पर भी चर्चा होनी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक में हम उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिस पर सदन में हमें बहस करनी है.
We took up 13 issues in all-party meeting. Govt will present 32 bills in Parliament session of which only 14 ready. They didn't even tell us about those 14 bills. We'll barely have 14 working days in session. We've to discuss 20 topics & pass 32 bills: Mallikarjun Kharge, Cong pic.twitter.com/jOF0HWRRWw
— ANI (@ANI) July 17, 2022
सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार- प्रह्लाद जोशी
उधर, सरकार ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गैर-मुद्दों को मुद्दा बना रहा है और संसद की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार संसद के नियमों और प्रक्रियाओं के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.