कल से इन राज्यों में खुल जाएंगे मॉल्स और धार्मिक स्थल, लेकिन इन शर्तों का पालन करना होगा अनिवार्य

कई राज्य सरकारें कल से धार्मिक स्थल और मॉल्स को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.

By Sameer Oraon | June 7, 2020 7:04 PM

लॉक डाउन 4 के समाप्त होने के बाद अब पूरे देश में अनलॉक 1 लागू है, इस दौरान विभिन्न विभिन्न राज्य की सरकारें कुछ शर्तों के साथ बहुत सारी गतिविधियों की अनुमति दे दी है. लेकिन अब भी राज्यों में मॉल्स और धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति नहीं है. लेकिन कई राज्य सरकारें कल से धार्मिक स्थल और मॉल्स को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में आईये जानते हैं कि कौन से राज्यों में कल से क्या क्या खुलेंगे और वहां पर क्या नियम कानून लागू होंगे

उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि कल से उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थल खुल जाएंगे, लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. कतारों में सभी व्यक्ति कम से कम 6 फिट की दूरी पर खड़े रहेंगे. इसके अलावा पुजारी और श्रद्धालु एक दूसरे के संपर्क में नहीं आयेंगे. वहां पर किसी भी पवित्र जल और प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा.

धार्मिक स्थलों पर एक ही मैट और दरी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. परिसर के अंदर शौचालयों और हाथ पांव धोने के स्थान पर स्वच्छता का ख्याल रखना अनिवार्य होगा. परिसर को बार बार साफ करना अनिवार्य होगा.

राजस्थान

राजस्थान में कोई भी धार्मिक स्थल तो फिलहाल नहीं खुलेंगे, लेकिन वहां पर माल्स और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति मिल गयी है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने सख्त दिशा निर्देशों के साथ क्लब को भी खोलने की अनुमति दे दी है. लोकिन इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने धार्मिक स्थलों और पार्कों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन सरकार ने ये साफ कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर बैठने के लिए दरी नहीं मिलेगी. लोगों को ये व्यवस्था खुद ही करनी होगी. इसके अलावा राज्य में पार्क तो खुलेंगे लेकिन वहां पर कड़े नियमों के साथ ही आम नागरिकों को प्रवेश मिलेगा.

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में रेस्टोरेंट और मॉल्स खुल जाएंगे लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल अभी बंद रहेंगे. लेकिन मॉल्स में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कल से सस्ते दामों पर शराब की दुकानें पर शराब सस्ते दामों पर मिलने लगेंगे. क्यों कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टैक्स हटाने का ऐलान कर दिया है. इस टैक्स हटने के बाद दिल्ली में शराब सस्ती हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version