Malviya Nagar Murder: एकतरफा प्यार में शादी से इनकार करने पर युवती को उतार दिया मौत के घाट
मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद का वीडियो सामने आया है. दक्षिण दिल्ली में शुक्रवार को एक पार्क में करीब 25 वर्षीय एक महिला का शव मिला. देखें वीडियो
दक्षिण दिल्ली में शुक्रवार को एक पार्क में करीब 25 वर्षीय एक महिला का शव मिला, जिसके सिर पर जोरदार हमला किया गया था. मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. DCP (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार का है. पीड़िता (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरे भाई-बहन हैं.
लड़का बेरोजगार था इसलिए मृतक के परिवार ने लड़के को शादी के लिए मना कर दिया था. इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया. लड़का मानसिक रूप से परेशान हो गया था. इसलिए उसने आज यह अपराध किया. वह एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और जानता था कि लड़की कहां कोचिंग ले रही है. आरोपी की पहचान इरफान के रूप में हुई है.
#WATCH पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार का है। पीड़िता (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरा भाई-बहन हैं। लड़का बेरोज़गार था इसलिए मृतक के परिवार ने लड़के को शादी के लिए मना कर दिया था… इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया… लड़का मानसिक रूप से परेशान हो… pic.twitter.com/HDuMeiQsYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
बताया जा रहा है कि पुलिस को दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर यह सूचना मिली कि मालवीय नगर में शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में एक व्यक्ति ने महिला पर हमला किया और वहां से भाग गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि महिला का शव एक बेंच पर मिला और उसके सिर से खून बह रहा था तथा शव के निकट लोहे की रॉड पड़ी थी. डीसीपी ने कहा कि हत्या के संबंध में जांच की जा रही है.
Also Read: दिल्ली कंझावला मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केस, 12 KM तक घसीटी गयी थी अंजलि
मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस वाले उसे पकड़कर ले जा रहे हैं. इस दौरान जब मीडिया वालों ने उनसे सवाल किया कि उसने हत्या क्यों की ? तो मीडिया वालों के सवाल का जवाब आरोपी ने नहीं दिया.
#WATCH मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/KkKR1tev5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की अपनी दोस्त के साथ पार्क में पहुंची थी, तभी उस पर रॉड से हमला कर दिया गया. यहां अमूमन लड़के-लड़कियां घूमते हैं. पार्क के पास में ही अरबिंदो कॉलेज भी है.
#WATCH दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। आज दो घटनाएं हुईं- डाबरी में एक लड़की को गोली मार दी गई और दूसरी घटना अरबिंदो कॉलेज के पास हुई जहां एक अन्य महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा… pic.twitter.com/NFGbbPL53I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
चरमरा चुकी है दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति
दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है. आज दो घटनाएं हुईं- डाबरी में एक लड़की को गोली मार दी गयी और दूसरी घटना अरबिंदो कॉलेज के पास हुई जहां एक अन्य महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई जाए. डीसीडब्ल्यू इन घटनाओं का संज्ञान ले रहा है और हम इसके लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.
महिला की गोली मारकर हत्या
इधर, दिल्ली के डाबरी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. हत्या के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार खुदकुशी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि मृतका और आरोपी एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि क्यों आरोपी ने महिला की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली.
#WATCH उसे (आरोपी) मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। मेरी एक ही लड़की थी, मैं उसे (आरोपी) नहीं छोडूंगा: मालवीय नगर हत्याकांड पर मृतका के पिता pic.twitter.com/45Aq8nV1E5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
मालवीय नगर हत्याकांड पर मृतका के पिता ने कहा कि उसे मौत की सज़ा मिलनी चाहिए. मेरी एक ही लड़की थी, मैं उसे (आरोपी) नहीं छोडूंगा. आपको बता दें कि हत्याकांड के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.