Loading election data...

ममता बनर्जी सरकार ने किया पुलिस पदक का ऐलान, कोलकाता सीपी समेत कई IPS का भी लिस्ट में नाम

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मुख्यमंत्री पुलिस पदक पाने वाले आईपीएस और गैर-आईपीएस अधिकारियों का नाम सार्वजनिक कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 7:58 PM

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने साल 2021 के लिए विशिष्ट और प्रशंसनीय कार्य करने वाले आईपीएस और गैर-आईपीएस अधिकारियों को पुलिस पदक देने का ऐलान किया है. इनका नाम भी सार्वजनिक किया गया है. इन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पुलिस पदक से नवाजेंगे. राज्य की गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक पाने वालों का नाम सार्वजनिक किया है.

Also Read: ममता बनर्जी का बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे, DVC पर बंगाल में ‘तबाही’ लाने का लगाया आरोप विशिष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक
  • आईपीएस सौमेन मित्रा, सीपी, कोलकाता

  • आईपीएस पीयूष पांडेय, एडीजी, कलेक्टिरियल सर्विस

  • आईपीएस डीपी सिंह, आईजीपी, उत्तर बंगाल

ममता बनर्जी सरकार ने किया पुलिस पदक का ऐलान, कोलकाता सीपी समेत कई ips का भी लिस्ट में नाम 3
Also Read: 11-12 अगस्त को बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी प्रशंसनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक
  • आईपीएस आनंद कुमार, आईजी, सीआईडी, पश्चिम बंगाल

  • आईपीएस सईद वकार रजा, ज्वाइंट सीपी, कोलकाता

  • सुमित कुमार, एसपी, कूचबिहार

  • भास्कर मुखर्जी, एसपी, सुंदरबन

  • आईपीएस अमरनाथ कुमार, एसपी, पूर्व मेदिनीपुर

  • आईपीएस दिनेश कुमार, एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर

  • आईपीएस अपराजिता राय, डीसी, एसटीएफ

Next Article

Exit mobile version