Loading election data...

ममता बनर्जी ने ‘मदर डेयरी’ का नाम बदला, अब ‘बांग्ला डेयरी’ के नाम से बिक्री को मिली मंजूरी

बंगाल के राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अब राज्य में मदर डेयरी का नाम बांग्ला डेयरी होगा. बांग्ला डेयरी के नाम से ही पश्चिम बंगाल में दूध और इससे बने उत्पादों की बिक्री की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 8:11 PM

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) ने ‘मदर डेयरी’ (Mother Dairy) का नाम बदलकर बांग्ला डेयरी (Bangla Dairy) करने का फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अब राज्य में मदर डेयरी का नाम बांग्ला डेयरी होगा. बांग्ला डेयरी के नाम से ही पश्चिम बंगाल में दूध और इससे बने उत्पादों की बिक्री की जाएगी. दरअसल, बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कोशिश बांग्ला डेयरी नाम से ब्रांड बंगाल (Brand Bengal) आगे बढ़ाने की है.

Also Read: ऐसे हारेगा कोरोना?, बंगाल में वैक्सीन तो छोड़िए सिरिंज की भी किल्लत, 20 लाख की तुरंत जरुरत

पश्चिम बंगाल में मदर डेयरी नाम नहीं होगा. इसे ‘बांग्ला डेयरी’ के रूप में परिवर्तित करने का फैसला लिया गया है. बांग्ला डेयरी के तहत सरकार अंडे, मछली और मांस के उत्पादन को बढ़ाने पर भी काम करेगी. राज्य में पोल्ट्री उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि हम मदर डेयरी को बांग्ला डेयरी बनाएंगे. मदर डेयरी बंगाल की कंपनी नहीं है. हमारे राज्य की गाय के दूध को मदर डेयरी के नाम से बेचा जा रहा है. अगर हमारे राज्य के किसान दूध का उत्पादन कर रहे हैं तो बांग्ला डेयरी नाम क्यों नहीं रखा जा सकता है? ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने नाम बदलने की सारी तैयारी कर ली है. दरअसल, ममता बनर्जी सरकार ने विश्व बांग्ला ब्रांड की शुरुआत की है. इसी के तहत ममता बनर्जी सरकार की सारी योजनाओं को लागू और क्रियान्वित किया जाता है.

Also Read: अफगानिस्तान में बंगाल के 200 लोग फंसे, ममता बनर्जी ने सुरक्षित वापस लाने के लिए बनाई विशेष समिति

ऐसी भी खबरें आई हैं कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा है. कुछ दिनों पहले दिल्ली दौरे पर गईं सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी इस मसले को उठाया था. इस मामले पर केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. जबकि, बीजेपी ने ममता के प्रस्ताव को राजनीति से प्रेरित बताया है.

Next Article

Exit mobile version