ममता बनर्जी का दावा, 6 महीने में बदल जाएगी केंद्र की सरकार
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे कई तरह से धमकी दी है. केवल 6 महीने इतंजार कीजिए फिर दिल्ली बदल जाएगी. इस बार प्रधानमंत्री बदलेंगे. ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जातीय दंगों की साजिश रचकर राज्य में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जातीय दंगों की साजिश रचकर राज्य में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है. बनर्जी ने राज्य की मंत्री बीरबाहा हंसदा के वाहन पर हमले की निंदा की और कहा कि शुक्रवार को हुई इस घटना के पीछे कुर्मी समुदाय के सदस्यों का नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ था.
What is BJP doing? Sometimes demonetisation, sometimes something else. This time the Prime Minister will change: West Bengal CM Mamata Banerjee in Paschim Medinipur pic.twitter.com/BDEMeQ2LM2
— ANI (@ANI) May 27, 2023
6 महीने इतंजार कीजिए फिर दिल्ली बदल जाएगी- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे कई तरह से धमकी दी है. केवल 6 महीने इतंजार कीजिए फिर दिल्ली बदल जाएगी. इस बार प्रधानमंत्री बदलेंगे. आपको बताएं ममता बनर्जी बंगाल के मेदनीनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहीं थी. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी क्या कर रही है? कभी नोटबंदी तो कभी कुछ और. बीजेपी बंगाल में भी तनाव पैदा करने की योजना बना रही है और इसके लिए पैसे का इस्तेमाल किया है. उन्होंने राज्य की मंत्री बीरबाहा हंसदा के वाहन पर हमले की निंदा की और कहा कि शुक्रवार को हुई इस घटना के पीछे कुर्मी समुदाय के सदस्यों का नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ था.
BJP wants to cause caste-based riots in Bengal. They have threatened me in several ways. Just like Manipur, BJP is planning to cause tension in Bengal. BJP is planning this and has used money for this: West Bengal CM Mamata Banerjee in Paschim Medinipur pic.twitter.com/5Zu33cwU5W
— ANI (@ANI) May 27, 2023
जातीय हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ था- ममता बनर्जी
उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में एक रैली में कहा, ‘‘मणिपुर में जातीय हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ था. भाजपा पश्चिम बंगाल में समुदायों के बीच इसी तरह के दंगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. वे ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं, जिसमें आदिवासी कुर्मी से लड़ें, ताकि सेना को बुलाया जा सके और सेना को देखते ही गोली मारने का आदेश हो.
जातीय दंगों को भड़काने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जातीय दंगों को भड़काने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आदिवासी बहुल जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर पथराव किया गया और इस काफिले में मंत्री का वाहन भी शामिल था, जो क्षतिग्रस्त हो गया. मुख्यमंत्री ने टीएमसी के जनसंपर्क अभियान ‘तृणमूल नवज्वार’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं कल की हिंसा की निंदा करती हूं. मैं नहीं मानती कि हमले के पीछे कुर्मी थे. कुर्मी समुदाय की आड़ में भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए जिम्मेदार थे.’