TMC के विस्तार में जुटी ममता बनर्जी, आज NCP प्रमुख शरद पवार से करेंगी मुलाकात

टीएमसी के विस्तार में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. बता दें कि ममता बनर्जी मुंबई दौरे और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:57 AM

देश भर में तृमूल कांग्रेस(TMC) के विस्तार में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज यानी बुधवार को दोपहर में मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. बता दें कि ममता बनर्जी मुंबई दौरे पर हैं. इससे पहले 30 नवंबर यानी मंगलवार को उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुंबई में मुलाकात की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनका मुंबई में स्वागत किया. वहीं, ममता बनर्जी ने मुंबई पहुंचने के साथ ही सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की इसके बाद मुंबई शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

वहीं, आज अपने मुंबई दौरे के दूसरे दिन ममता बनर्जी दोपहर में मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. बता दें कि गैर कांग्रेसी दलों को एकजुट करने के टीएमसी की कोशिश जारी है. वो भाजपा के सामने टीएमसी को एक मजबूत पार्टी और विकल्प के तौर पर प्रदर्शित करना चाहती हैं. इसी कड़ी में आज ममता के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलने की उम्मीद है. उद्धव ठाकरे को स्वास्थ्य कारणों की वजह से पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि उनसे हमेशा से दोस्ती रही है. 2 से 3 साल पहले भी उनसे मिले थे. उसी दोस्ती को आगे बढ़ाने आए हैं. मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की बात उन्होंने कही. बता दें कि ममता बनर्जी देश भर में अपनी पार्टी के विस्तार में जुटी हुईं हैं. तृणमूल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खुद को एक मजबूत विकल्प के तौर पर दिखाना चाहती है. इसे लेकर लगातार प्रयासरत है. पश्चिम बंगाल के अलावा गोवा और दूसरे राज्यों में भी टीएमसी को मजबूत करना चाहती है. इसलिए पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों का दौरा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version