यूपी चुनाव पर ममता बनर्जी का अजीबोगरीब बयान, सीटों का समीकरण बताते हुए ऐसे फंसी दीदी, वीडियो देखें
यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Mamta Banerjee viral video UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को पूर्ण बहुमत मिला है. जनता ने एक बार फिर योगी सरकार को चुना है. वहीं, सपा गठबंधन की सीटों में बढ़ोतरी के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है. इधर यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुनाव में विपक्षी दलों को कम सीटें मिलने की वजह बताते बताते दीदी अपने बातों में ही फंसती नजर आ रही है. इस वीडियो वो ये भी बता रही है कि बीजेपी की जीत की क्या वजह रही है.
I had missed this amazing analysis of the Uttar Pradesh elections. Everything makes sense now. #Mamata pic.twitter.com/9kJxjDMtCb
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) March 14, 2022
सीटों के समीकरण पर कर रहीं बात
वायरल वीडियो में ममता बनर्जी कहती नजर आ रही है कि विपक्षी दलों के वोटों में बंटवारे का फायदा बीजेपी गठबंधन को मिला है. हालांकि इसके बाद वो सीटों के समीकरण के बारे में बात कर रही है. लेकिन बोलते बोलते वो अपनी बातों में ही फंसती नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ईवीएम पर उठाया था सवाल
वहीं, आपको बता दें कि यूपी चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ममता बनर्जी ने पिछले दिनों ईवीएम पर सवाल उठाए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी. हालांकि ममता बनर्जी ने यूपी चुनाव में सपा के वोट फीसदी और सीटों में बढ़ोतरी की बात कही थी और अखिलेश यादव की पार्टी को वोटों में 20 फीसदी से 37 फीसदी बढ़ने की तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने विकास के विभिन्न मोर्चे में पीएम मोदी पर निशाना साधा था.