PM मोदी, अमित शाह और योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत एक नोटिस देने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 3:44 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का सिर कलम करने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक पोस्ट किया था. जिसमें लिखा, आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गयी विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना उनका सिर कलम कर दिया जाएगा.

PM मोदी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मुगलपुरा पुलिस ने उकसावे वाला पोस्ट करने के लिए व्यक्ति के खिलाफ खुद मामला दर्ज किया था और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने पुलिस को उसे दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत एक नोटिस देने का निर्देश दिया. सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत प्रावधान है कि ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की तत्काल आवश्यकता नहीं है, उसमें पुलिस व्यक्ति को किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी करेगी. अधिकारी ने बताया कि इसके अनुसार पुलिस ने व्यक्ति को नोटिस जारी किया. इस व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया. (भाषा)

Also Read: Udaipur murder: इंदौर में ओवैसी की चुनावी सभा रद्द, हत्या के विरोध में जयपुर के सभी बाजार रहे बंद
क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने एक डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित पर विवादित टिप्पणी दी थी. जिसके बाद इसका जमकर विरोध किया गया था. अरब देशों ने भी इसकी निंदा की थी. बाद में मामला बढ़ते देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. नूपुर शर्मा को कई संगठनों की ओर से धमकियां भी मिलीं थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version