Singhu Border : सिंघु बॉर्डर हत्या मामले में आरोपी सरवजीत सिंह को क्राइम ब्रांच आज दोपहर कोर्ट में पेश करेगी. कुंडली बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह बर्बरता से की गई व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद ये बात सामने आई कि मृत शख्स के शरीर पर 22 घाव मिले हैं. जिनमें 10 बड़े और गहरे हैं. घटना के बाद कुंडली बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी बढ़ाने का काम किया गया है. मामले को लेकर आइए अब तक की बड़ी बातें जानें…
-सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर शख्स की हत्या के बाद प्रशासन की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है. कुंडली क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है.
-प्रशासन ने निहंगों के क्षेत्र से बाहर जाने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने सोनीपत सहित हरियाणा और एनसीआर में अलर्ट जारी किया है.
-सोनीपत में केएमपी फ्लाईओवर से लेकर कुंडली बॉर्डर तक किसानों के पंडाल और टेंट नजर आ रहे हैं. हर व्यक्ति पर प्रशासन नजर रख रही है.
-जिस जगह पर युवक की हत्या की गई थी और शव को लटकाया गया था, वहां पर पुलिस ने सफाई करवा दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह कुंडली घटना के वीडियो को साझा ना करें.
-कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है और कानून को अपना काम करना चाहिए.
-इस मामले को लेकर किसान नेताओं को निशाने पर लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इन प्रदर्शनों के पीछे के ‘अराजकतावादियों’ को बेनकाब करने की जरूरत है, क्योंकि वे देश का बड़ा नुकसान कर रहे हैं.
-इस नृशंस हत्या के घंटों बाद सिखों की निहंग परंपरा के तहत नीले लिबास में एक व्यक्ति मीडिया के समक्ष आया और दावा किया कि उसने पीड़ित को पवित्र ग्रंथ की ‘बेअदबी’ करने की ‘सजा’ दी है.
-किसान नेता राकेश टिकैत और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा की आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि अगर टिकैत ने लखीमपुर में भीड़ द्वार हत्या किए जाने को ज़ायज नहीं ठहराया होता, जब यादव उनके बगल में खामोश बैठे थे तो कुंडली बॉर्डर पर युवक की हत्या नहीं हुई होती.
-संयुक्त मोर्चा ने अपना बयान जारी कर दिया है, कानून अपना काम करेगा. हमारा इस तरह की घटना से कोई मतलब नहीं है. शव मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ये बात कही है.
-आरोपी सरवजीत सिंह को क्राइम ब्रांच आज दोपहर कोर्ट में पेश करेगी.
Posted By : Amitabh Kumar