बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर एक सीसीटीवी फुटेज साझा किया गया है, जिसमें ट्रेन आने से कुछ देर पहले एक शख्स को प्लेटफॉर्म से उतर कर रेलवे ट्रैक पार करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर कर युवक वापस प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह चढ़ नहीं नहीं कर पाया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को प्लेटफॉर्म की ओर खिंचता हुआ दिख रहा.
Prompt response by RPF personnel saved the precious life of a man who slipped and fell on tracks minutes before the arrival of a train at KR Puram Railway Station, Bengaluru. pic.twitter.com/P0CXy3JfvH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 16, 2022
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रेन आने से चंद सेकेंड पहले आरपीएफ के जवान युवक की तरफ दौड़ते है और उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लेते हैं. वीडियो में अन्य कर्मी भी यात्री की मदद के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है. आरपीएफ ने इस घटना के बाद ट्विटर पर वीडियो साझा किया. जिसपर कई ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने आरपीएफ कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए टिप्पणियां पोस्ट कीं हैं.
Also Read: रेलवे के लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर यात्रियों की बचाई जान, चेन पुलिंग के चलते पुल पर रुकी थी ट्रेन
इससे पहले आरपीएफ के जवानों ने उत्तर प्रदेश के चंदौसी स्टेशन पर महिला की जान बचाई थी. जानकारी के अनुसार एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इस दौरान उसका पैर फिसल गया. वहीं, मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने दौड़कर महिला की जान बचाई. इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. सोशल मीडिया पर लोंगों ने इस घटना की वीडियों को पोस्ट कर जवानों की जमकर तारीफ की थी.