इस दुनिया में हर किसी के अपने शौक होते हैं, हर कोई अपना शौक पूरा भी करता है. पर पुणे के इस शख्स का शौक जानकर आप भी चौंक जायेंगे. जब कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया तब इसने मास्क को भी अपने शौक में शामिल कर लिया. यह शख्स हैं पुणे के गोल्डमैन के रूप में मशहूर शंकर कुराडे, जिन्होंने ने खुद को कोरोना से बचाने के लिए सोना का मास्क बनवाया है. शंकर को सोना पहनने का बहुत शौक है. इसलिए वह हमेशा घर से बाहर तीन किलो सोना पहन कर निकलते हैं. उनके इस शौक के कारण उन्हें गोल्डमैन भी कहा जाता है. शंकर गले में एक सोने की बड़ी चेन, सभी पांच उंगलियों पर सोने की अंगूठी और हाथ में एक बड़ी ब्रेसलेट पहनते हैं.
2 लाख 90 हजार का है मास्क
शंकर के लिए शौक इतनी बड़ी चीज है कि उन्हें समान्य मास्क पहनना पसंद नहीं आया और खुद के लिए सोने का मास्क बना लिया. मास्क की दो लाख 90 हजार रुपये है. इस मास्क का वजन साढ़े पांच पाउंड है. हवा का बहाव समान्य रहे और सांस लेने में आसानी हो इसके लिए मास्क में एक छोटा सा छेद भी किया गया है. शंकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उनका सोने का मास्क पूरी तरह से सक्षम है.
Also Read: COVID-19: भारत की पहली वैक्सीन Covaxin बनकर तैयार, सात जुलाई से होगा ‘ह्यूमन ट्रायल’
बचपन से सोने का शौकीन है शंकर
शंकर बताते हैं कि बचपन से ही सोना पहनने का शौक है. मास्क बनाने का विचार कैसे आया पूछने शंकर ने बताया कि उन्होंने टीवी पर एक व्यक्ति को चांदी का मुखौटा बनाते हुए देखा, इसके बाद उनके मन में सोने का मास्क बनाने का विचार आया. फिर शंकर ने एक सप्ताह के अंदर सोनार से सोने का मास्क बनवा लिया.
सामाजिक दूरी का करें पालन
शंकर ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी सोने से बहुत प्यार करते हैं. इसलिए अगर वो भी इसी तरह का मास्क चाहेंगे तो उनके लिए सोना का मास्क बनवा देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मास्क उन्हें कोरोना संक्रमण से बचा सकता है लेकिन सामाजिक दूरी का पालन जरूर करना चाहिए.
Posted By: Pawan Singh