Birthday: मेनका गांधी का जन्मदिन आज, राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी में लड़ा था पहला लोकसभा चुनाव
Birthday: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं.
Birthday: आज यानी सोमवार 26 अगस्त को पूर्व केंद्रीयमंत्री मेनका गांधी अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं, और उन्हें चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. जब भी गांधी परिवार के सदस्यों का राजनीति में जिक्र होता है, तो मेनका गांधी का नाम सोनिया गांधी से पहले आता है. इसका कारण यह है कि मेनका गांधी ने सोनिया गांधी से पहले भारतीय राजनीति में कदम रखा था, भले ही उन्होंने अपना पहला चुनाव राजीव गांधी के खिलाफ लड़ा था.
ALSO READ: Aaj Ka Mausam: दिल्ली-यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड समेत 20 राज्यों में IMD का Rain अलर्ट
1984 का साल कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद कठिन रहा. 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसके बाद राजीव गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया, लेकिन इंदिरा गांधी की हत्या ने राजीव गांधी को गहरे दुःख में डाल दिया. पार्टी के नेताओं ने उन्हें चुनाव कराने की सलाह दी, ताकि इंदिरा गांधी की सहानुभूति को चुनाव में भुनाया जा सके. राजीव गांधी समझ गए थे कि यह चुनाव उनके लिए राजनीतिक दृष्टि से कितना महत्वपूर्ण था.
ALSO READ: Videos Viral: कुत्ते को लगा मालकिन होने वाली है बेहोश, फिर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल
राजीव गांधी ने 26 दिसंबर 1984 को चुनाव की तारीख तय की. वे उस समय अमेठी से सांसद थे, जहां मेनका गांधी अपने छोटे बेटे वरुण गांधी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही थीं. राजीव चाहते थे कि सोनिया गांधी उनके साथ अमेठी में प्रचार करें, लेकिन सोनिया गांधी इस भूमिका में असहज महसूस कर रही थीं. दरअसल, संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी उस सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन इंदिरा गांधी ने पार्टी नेताओं की सलाह पर राजीव गांधी को इस सीट से चुनाव लड़वाया.
ALSO READ: Viral: जमीन के नीचे से मिला 100 साल पुराना प्रेम पत्र, अंदर लिखा था- क्या तुम मुझसे मिलने की…
1984 के चुनाव में गांधी-नेहरू परिवार की अंदरूनी लड़ाई सार्वजनिक हो गई. इस चुनाव में मेनका गांधी ने खुली चुनौती दी. उनके एक समर्थक ने कहा था कि मेनका की लड़ाई एक सांसद से नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री से है. इस पारिवारिक संघर्ष में अमेठी की हर दीवार राजीव गांधी के पक्ष में नारों से भरी हुई थी. चुनाव में राजीव गांधी ने मेनका गांधी को 4 लाख 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया.