Loading election data...

बंगाल में मंगल पांडेय को मिली बीजेपी की अहम जिम्मेदारी, कैलाश के बाद पार्टी की जड़ करनी होगी मजबूत

बिहार विधान परिषद के सदस्य मंगल पांडेय को शाह ने बंगाल बीजेपी का प्रभारी बनाया है. गौरतलब है कि मंगल पांडेय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. जबकि सह प्रभारी अमित मालवीय और आशा लकड़ा रहेंगे.

By Pritish Sahay | September 9, 2022 11:20 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के भाजपा प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसी कड़ी में बिहार विधान परिषद के सदस्य मंगल पांडेय को शाह ने बंगाल बीजेपी का प्रभारी बनाया है. गौरतलब है कि मंगल पांडेय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. जबकि सह प्रभारी अमित मालवीय और आशा लकड़ा रहेंगे. आशा लकड़ा रांची की मेयर व भाजपा की राष्ट्रीय सचिव भी हैं. यह नियुक्ति तत्काल रूप से प्रभावी होगी.

विनोद तावड़े को बिहार की कमान: अमित शाह ने महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. जबकि, छत्तीसगढ़ में ओम माथुर की नियुक्ति की गयी है. इसी कड़ी में प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि, हरियाणा का प्रभारी बिप्लब कुमार देब को बनाया गया है.

सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर दी बधाई: अरविंद मेनन को तेलंगाना का सह-प्रभारी बनाया गया है. अनुपम हाजरा जो पहले बिहार के सह-प्रभारी थे, उन्हें उनके इस पद हटा दिया गया है. आरोप है कि बिहार का दायित्व मिलने पर भी वह वहां नहीं गये और बंगाल भाजपा को अपने बयानों से कई बार मुश्किल में डाला. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बंगाल भाजपा के नये प्रभारी व सह-प्रभारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी पर बोले राहुल गांधी, कहा- तय कर चुका हूं क्या करना है, अभी इंतजार करिये

संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता: इधर, आशा लकड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है. बंगाल में संगठन लगातार मजबूत हो रहा है. गत विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की सीटें और वोट फीसदी में काफी बढ़ोतरी हुई. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रहेगा कि संगठन पार्टी के अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचे.

Also Read: Rajasthan News: राजस्थान में अब हर हाथ को काम देने की तैयारी, सरकार ने शुरू की शहरी रोजगार गारंटी योजना

Next Article

Exit mobile version