Weather Forecast LIVE: जबरदस्त शीतलहर से कांप रहा भारत, झारखंड, बिहार, यूपी में अभी और बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast Live Update: देशभर में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने उत्तर के मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि झारखंड, बिहार, यूपी सहित दूसरे राज्यों के मौसम की स्थिति क्या है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 4:02 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Update: देशभर में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने उत्तर के मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि झारखंड, बिहार, यूपी सहित दूसरे राज्यों के मौसम की स्थिति क्या है?

लाइव अपडेट

कश्मीर में चिल्लई कलां का दौर शुरू

कश्मीर में मंगलवार को 40 दिन का 'चिल्लई कलां' के दौर की शुरूआत हो गई. बता दें कि इस दौरान इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है. साथ ही घाटी के सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नीचे चला गया.

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के दस्तक देते ही दिल्लीवासियों को राहत के लिए चाय और अलाव से राहत मिल रही है.

पंजाब से राजस्थान तक शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट की घोषणा की है. इसके साथ ही गंभीर शीतलह का भी अनुमान है. बता दें कि सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री कम होने से शीतलहर की घोषणा की जाती है.

आज झारखंड में चल सकती है शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को झारखंड के कई जिलों में शीतलहर चल सकती है. शीतलहर का ज्यादा असर गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग जिले में पड़ेगा. वहीं, सोमवार को कांके का न्यूनतम तापमान चार तथा मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेसि हो गया.

पटना में बदला स्कूलों का समय

ठंड बढ़ने के मद्देनजर पटना जिले के सभी स्कूलों में सुबह नौ बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कक्षाएं चलेगी. इसके पहले व इसके बाद स्कूलों में किसी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.

यूपी में मौसम का हाल

यूपी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं फैजाबाद में 4 डिग्री और झांसी में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

Weather Forecast Today: पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. आम लोग ठंड से सबसे ज्यादा परेशान हैं. देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है. सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश की राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गयी है.

मौसम लाइव अपडेट भारत विज्ञान विभाग ने बताया कि राजस्थान के चूरू में सबसे कम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है. अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों और पंजाब-हरियाणा में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है.

झारखंड में ठंड से राहत नहीं

झारखंड के करीब सभी जिलों में उत्तर-पश्चिम हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं, रांची स्थित मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तापमान में गिरावट जारी रहेगी. गुरुवार तक झारखंड का औसत न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. वहीं, सोमवार को राजधानी रांची सहित कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में 1 से 2 डिग्री तक पारा गिर सकता है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में 4 डिग्री तक गिरावट की आशंका बनी हुई है.

बिहार सर्दी से बेहाल

बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ चुका है. हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटे बनी हुई है. दक्षिण, मध्य और पश्चिमी बिहार के कई जगहों पर शीतलहर चल रही है. गया सोमवार को गया सोमवार को भी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां 4.1 डिग्री सेल्सियम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना में भी सात डिग्री सेल्सियस से कम रहा न्यूनतम तापमान रहा. अगले 48 घंटे कमोबेश यही स्थित रहने वाली है.

Posted By: Reetu Suman

Next Article

Exit mobile version