Manipur News: राहुल गांधी बोले- इस दबाव के कारण बीरेन सिंह को देना पड़ा इस्तीफा, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

Manipur News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है.

By ArbindKumar Mishra | February 9, 2025 10:23 PM
an image

Manipur News: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक लंबा पोस्ट डाला.

बीरेन सिंह ने मणिपुर में बंटवारा कराया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट पर पोस्ट डाला और लिखा, करीब दो साल तक बीजेपी के सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर में विभाजन को बढ़ावा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में हिंसा, जानमाल की हानि और भारत के विचार के विनाश के बावजूद उन्हें पद पर बने रहने दिया. सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि जनता का बढ़ता दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव ने उन्हें जवाबदेह बना दिया है. लेकिन सबसे जरूरी प्राथमिकता राज्य में शांति बहाल करना और मणिपुर के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना है.

यह भी पढ़ें: Manipur News: एन बीरेन सिंह ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी कांग्रेस की तैयारी

पीएम मोदी को तुरंत करना चाहिए मणिपुर का दौरा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने की मांग की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और अंत में सामान्य स्थिति वापस लाने की अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए.”

अमित शाह से मुलाकात के बाद बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

बीरेन सिंह ने दिल्ली से लौटने के कुछ ही घंटों बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बीरेन सिंह ने बैठक की थी. यह बैठक विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के मद्देनजर आयोजित की गई थी. मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

Exit mobile version