Loading election data...

Manipur Election: मणिपुर में पहले चरण का मतदान जारी, CM बीरेन और राज्यपाल गणेशन ने डाला वोट

Manipur Election: मतदान करनें के बाद राज्यपाल गणेशन ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है और चुनाव लोकतंत्र का प्रतीक है. निर्वाचन अधिकारियों ने अच्छी व्यवस्था की है. गणेशन को सगोलबंद सीट से मतदाता बनाया गया है.

By Agency | February 28, 2022 10:26 AM

Manipur Election 2022 : मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के करीब आधे घंटे के भीतर राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाला. इम्फाल पश्चिम जिले के सगोलबंद निर्वाचन क्षेत्र में टीजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में वोट डालने के बाद राज्यपाल गणेशन ने मणिपुर के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

मतदान करनें के बाद राज्यपाल गणेशन ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है और चुनाव लोकतंत्र का प्रतीक है. निर्वाचन अधिकारियों ने अच्छी व्यवस्था की है. गणेशन को सगोलबंद सीट से मतदाता बनाया गया है. उन्हें इस महीने की शुरुआत में सीईओ द्वारा ईपीआईसी (चुनावी फोटो पहचान पत्र) कार्ड सौंपा गया था. इससे पहले वह चेन्नई के थ्यगाराया नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और उनकी पत्नी ने इम्फाल पूर्वी जिले के हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में एक ‘मॉडल’ मतदान केन्द्र में वोट डाला. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. यहां चर्चा कर दें कि मणिपुर विधानसभा के लिए सुबह सात बजे पहले चरण का मतदान शुरू हुआ है जो शाम चार बजे तक चलेगा.

कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, कड़ी सुरक्षा के बीच पांच जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. दोपहर तीन से शाम चार बजे तक कोविड-19 के मरीज मतदान कर सकेंगे. दूसरे चरण में 22 सीटों के लिये मतदान पांच मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version