25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Encounter: मणिपुर में CRPF ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया, एक जवान घायल

Manipur Encounter: मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा उप-मंडल में उग्रवादियों ने सोमवार को जमकर तांडव मचाया. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि सीआरपीएफ ने मोर्चा संभालते हुए 11 उग्रवादियों को मार गिराया.

Manipur Encounter: मणिपुर के जिरीबाम इलाके में सीआरपीएफ और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 11 संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

उग्रवादियों ने कई गोलियां चलाई और आगजनी की

उग्रवादियों ने दोपहर करीब ढाई बजे बोरोबेकरा थाने की ओर कई गोलियां चलाईं और जकुराडोर करोंग की ओर बढ़ते हुए आगजनी की. जकुराडोर करोंग इलाका बोरोबेकरा थाने के करीब है. यहां नजदीक ही एक राहत शिविर भी है. जून में हिंसा भड़कने के बाद से बोरोबेकरा उप-मंडल में हमले और आगजनी की कई घटना देखी गई हैं. यह इलाका जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. पिछले सप्ताह हथियारबंद बदमाशों ने जैरोन हमार गांव में हमला किया था, जिसमें 31 वर्षीय महिला की मौत के बाद जिले में तनाव फैला गया था.

उग्रवादियों की गोलीबारी में किसान घायल

इससे पहले मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुबह उग्रवादियों ने पहाड़ियों से गोलीबारी की. जिसमें खेत में काम कर रहा एक किसान घायल हो गया. कांगपोकपी जिले के पहाड़ी इलाकों से उग्रवादियों ने इंफाल पूर्व जिले के याइंगंगपोकपी शांतिखोंगबन क्षेत्र में धान के खेतों में काम कर रहे किसानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक किसान के हाथों में छर्रे लग गए.

मणिपुर में जातीय संघर्ष में गई कई लोगों की जान

पिछले साल मई से इंफाल घाटी में मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें