Manipur Firing: मणिपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही दो साथियों की गोलीमार कर हत्या कर दी है. फायरिंग कर 8 लोगों को भी घायल कर दिया है. इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली. अधिकारियों ने बताया कि “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने मणिपुर में एक शिविर में अंधाधुंध गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि फायरिंग में दो साथी कर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.”
कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत
अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब साढ़े 8 बजे यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.
8 जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
आरोपी सीआरपीएफ की 120 वीं बटालियन में था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Manipur News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, हाल में ही एन बीरेन ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा