Manipur: सिक्योरिटी फोर्सेस ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Manipur: हिंसा की स्थिति से जूझ रहे मणिपुर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन्स के दौरान अबतक 1,095 हथियार, 13702 गोला-बारूद और अलग-अलग तरह के 250 बम बरामद किये है.
Manipur: सिक्योरिटी फोर्सेस ने कल यानी कि 24 जून को इंफाल पूर्वी जिले के इथम गांव में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के परिणामस्वरूप हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार के साथ 12 केवाईकेएल कैडर पकड़े गए. स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तांबा उर्फ उत्तम की पहचान सकारात्मक रूप से की गई. वह 2015 में डोगरा मामले की 6वीं बटालियन पर घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था, पकड़े गए कैडरों में से एक था. इस बात की जानकारी पीआरओ (डिफेन्स), कोहिमा और इंफाल ने दी है.
#WATCH | Manipur: Security forces launched an operation acting on specific intelligence, in village Itham in Imphal East district on 24th June. The operation resulted in apprehension of 12 KYKL cadres along with arms, ammunition and war-like stores. Self-Styled Lt Col Moirangthem… pic.twitter.com/B1yXoJ9WKo
— ANI (@ANI) June 25, 2023
सिक्योरिटी फोर्सेस को ऑपरेशन जारी रखने से रोका
पीआरओ (डिफेन्स), कोहिमा और इंफाल ने आगे बताया कि, महिलाओं और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में लगभग 1200-1500 की भीड़ ने तुरंत लक्ष्य क्षेत्र को घेर लिया और कानून के अनुसार, आक्रामक भीड़ से बार-बार अपील करने के बावजूद, सिक्योरिटी फोर्सेस को ऑपरेशन जारी रखने से रोका. हालांकि, इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. बड़ी क्रोधित भीड़ के खिलाफ गतिज बल के उपयोग की संवेदनशीलता और ऐसी कार्रवाई के कारण हताहतों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, मौके पर मौजूद अधिकारी ने सभी 12 कैडरों को स्थानीय नेता को सौंपने का विचारशील निर्णय लिया.
सिक्योरिटी फोर्सेस की सहायता करने की अपील
पीआरओ (डिफेन्स) ने आगे बताया कि, स्वयं की टुकड़ियों ने घेरा हटा लिया और विद्रोहियों से बरामद हथियारों और युद्ध जैसे भंडारों के साथ क्षेत्र छोड़ दिया. भारतीय सेना ने मणिपुर के लोगों से शांति और स्थिरता लाने के लिए कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सिक्योरिटी फोर्सेस की सहायता करने की अपील की है.