Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन की माफी पर कांग्रेस का बयान, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात
Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी साथ ही सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने और शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की है. वहीं कांग्रेस ने उनके बयान को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है.
Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के माफी मांगने वाले बयान पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य का दौरा करके यह बात क्यों नहीं कह सकते. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर जाने से वो परहेज करते हैं. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर सीएम एन बीरेन सिंह के बयान को रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर जाकर यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने 4 मई 2023 से जानबूझकर राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, लेकिन वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं.’
सीएम एन बीरेन ने मांगी थी माफी
इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी. उन्होंने सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने के साथ-साथ शांतिपूर्ण और समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की है. बता दें, प्रदेश में हुए जातीय संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा हजारों लोग बेघर हुए हैं. सीएम बीरेन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते चार-पांच महीनों में राज्य में अपेक्षाकृत शांत रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नये साल में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.
लोगों के घर छोड़ने पर सीएम एन बीरेन ने जताया खेद
प्रदेश के सीएम एन बीरेन ने कहा कि ‘राज्य में जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया है और कई लोगों को अपना घर तक छोड़ना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे खेद है और मैं माफी मांगना चाहता हूं. सीएम बीरेन ने कहा कि “जो कुछ भी हुआ, सो हुआ. मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि वे पिछली गलतियों को माफ करें और भूल जाएं और शांतिपूर्ण व समृद्ध मणिपुर में एक साथ रहकर नए सिरे से जीवन शुरू करें.”
बता दें, मणिपुर में साल 2023 के मई महीने में जातीय संघर्ष शुरू हुआ था. मई से अक्टूबर 2023 तक गोलीबारी की 408 घटनाएं सामने आई. नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक 345 और मई 2024 से अब तक गोलीबारी की 112 घटनाएं हुईं. इसपर सीएम बीरेन ने कहा कि बीते कुछ महीनों से हिंसक घटनाओं में कमी आई है.