17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: एक बार फिर भड़की हिंसा, दो समूहों के बीच गोलीबारी, 3 की मौत

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. यहां दो समूहों के बीच गोलीबारी की हुई है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 4 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति अभी ठीक है.

Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में हथियारबंद लोगों के दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कांगचुप इलाके में हुई. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि घायलों को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कांगचुप जिले के सेरोउ में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए.

ग्रामीणों ने शिविर में लगाई आग

इससे पहले, रविवार की देर रात राज्य के काकचिंग जिले के सुगनू में नाराज ग्रामीणों ने एक खाली पड़े शिविर में आग लगा दी थी. इसी शिविर में यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के उग्रवादी सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ठहरे थे. पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा सुगनू से कांग्रेस विधायक रंजीत के आवास सहित 100 मकानों को शनिवार रात आग के हवाले किये जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं.

लूटे गये हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटे गये 790 अत्याधुनिक और स्वचालित हथियार के साथ ही 10,648 गोला बारूद बरामद किये हैं. ये हथियार पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों से लूटे गये थे. राज्य में हथियार की बरामदगी के लिए सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान ड्रोन व क्वाड काप्टर की निगरानी में चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें