Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने SP दफ्तर पर किया हमला, पुलिस अधीक्षक हुए जख्मी

Manipur Violence: मणिपुर में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. राज्य के सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाये जाने को लेकर भीड़ ने कांगपोकपी जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग जख्मी हो गये हैं.

By Pritish Sahay | January 3, 2025 10:08 PM
an image

Manipur Violence: मणिपुर में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. राज्य के सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाये जाने को लेकर भीड़ ने कांगपोकपी जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला कर दिया. सैबोल गांव इंफाल के पूर्वी जिले की सीमा पर स्थित है. हमले में पुलिस अधीक्षक समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें, मणिपुर 3 मई 2023 से हिंसा की आग में जल रहा है. कुकी और मैतेई समुदाय के टकराव में कई लोगों की जान चली गई है, कई लोग बेघर हो गये हैं.

कुकी समुदाय के लोग कर रहे हैं प्रदर्शन

कुकी समुदाय के लोग सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों की ओर से महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान भीड़ ने बेकाबू होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला बोल दिया. इसी कड़ी में एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, बीएसएफ और सीआरपीएफ की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को भी भीड ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

Exit mobile version