Loading election data...

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा जारी, गोलीबारी में चार की मौत, गुस्से में लोगों ने हाओकिप का घर फूंका

Manipur Violence : मणिपुर के तेंगनौपाल में उग्रवादियों और स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी में चार लोगों की मौत होने के बाद तनाव व्याप्त है.

By Amitabh Kumar | August 11, 2024 2:32 PM
an image

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों और एक ही समुदाय के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गयी. पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई. बताया गया कि शुक्रवार को मोलनोम इलाके में मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के एक उग्रवादी और एक ही समुदाय के तीन ग्रामीण स्वयंसेवकों की मौत हो गयी.

इसके बाद ग्रामीण स्वयंसेवकों ने गुस्से में यूकेएलएफ के स्वयंभू प्रमुख एस एस हाओकिप का घर फूंक दिया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के पीछे पलेल इलाके में उगाही पर नियंत्रण की वजह हो सकती है. सुरक्षा बलों ने खोजबीन अभियान चलाया लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.

Read Also: Manipur Violence : मणिपुर में कब लौटेगी शांति? समझौते के 24 घंटे के अंदर जिरीबाम में फिर हिंसा

बम धमाके में पूर्व विधायक की पत्नी की मौत

इधर, मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक बम धमाके में एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास स्थित एक मकान में शनिवार शाम को बम धमाका हुआ. धमाके में हाओकिप की दूसरी पत्नी सपम चारुबाला घायल हो गईं. चारुबाला को सैकुल के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस धमाके की जांच कर रही है.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version