17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: चुराचांदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू, पूरे इलाके में पुलिस तैनात

Manipur Violence: मणिपुर के चुराचांदपुर के न्यू लमका में ओपन जिम में आग लगाने के बाद हो रहे बवाल को देखते हुए प्रशासन ने चुराचांदपुर जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक दी है. साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू कर दिया है.

Manipur Violence: मणिपुर के चुराचांदपुर के न्यू लमका में ओपन जिम में आग लगाने के बाद हो रहे बवाल को देखते हुए प्रशासन ने चुराचांदपुर जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक दी है. साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू कर दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को भीड़ ने पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने एक ओपन जिम में आग लगा दी थी. बता दें, जिम का उद्घाटन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह करने वाले थे. हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन भीड़ ने वहां रखी सैकड़ों कुर्सियों में आग लगी दी, और जिम में भी तोड़फोड़ की. 

आज सीएम बीरेन सिंह करने वाले थे जिम का उद्घाटन: गौरतलब है कि गुस्साई भीड़ ने मणिपुर में न्यू लमका में पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओपन जिम को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया था. जिम का उद्घाटन आज यानी शुक्रवार को सीएम बीरेन सिंह करने वाले थे. भीड़ का हमला ऐसे समय में किया जब आदिवासी नेताओं के एक मंच ने पूरे चुराचांदपुर में बंद का आह्वान किया था. मंच ने दावा किया कि किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों के आरक्षित वन क्षेत्रों को खाली करने के लिए चल रहे बेदखली अभियान का विरोध करते हुए सरकार को बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद सरकार ने जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें