13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: मणिपुर जाना चाहती हैं ममता बनर्जी, दौरे के लिए मोदी सरकार से मांगी अनुमति

पिछले करीब एक महीने से जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे थे लेकिन लगभग एक पखवाड़े की शांति के बाद रविवार को उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर संघर्ष हुआ. जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का दौरा करना चाहती हैं. मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की इच्छा जताते हुए उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने की अनुमति मांगी है.

ममता बनर्जी की नजर मणिपुर पर

एक अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर जाने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. वह वहां हिंसा के पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना चाहती हैं. अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मणिपुर की स्थिति पर करीबी नजर रख रही हैं.

मणिपुर हिंसा के लिए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया था कि वह पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसा संघर्ष पैदा करने की कोशिश कर रही है.

Also Read: Karnataka Results: ममता बनर्जी ने MP और छत्तीसगढ़ में भी हार की कर दी भविष्यवाणी, कहा- BJP के अंत की शुरुआत

रविवार को मणिपुर में फिर भड़की हिंसा

पिछले करीब एक महीने से जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे थे लेकिन लगभग एक पखवाड़े की शांति के बाद रविवार को उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर संघर्ष हुआ. जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी. गौरतलब है कि तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक संघर्ष में 80 लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि हिंसा में पुलिस ने अबतक 40 उग्रवादियों का एनकाउंटर किया है.

इस तरह शुरू हुई मणिपुर में हिंसा

मालूम हो मणिपुर में मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पहाड़ी जिलों में आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के बाद जातीय हिंसा भड़क गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें